Almora- स्याहीदेवी वन क्षेत्र को आग (forest fire)से बचाने को ग्रामीणों को बांटे उपकरण

अल्मोड़ा, 08 जून 2021- स्याही देवी शीतलाखेत के आरक्षित वन क्षेत्र को आग (forest fire)से सुरक्षित रखने के प्रयासों के क्रम में ग्रामोद्योग विकास समिति,…

fb7f28b1b1d88b53486597f533a8af47

अल्मोड़ा, 08 जून 2021- स्याही देवी शीतलाखेत के आरक्षित वन क्षेत्र को आग (forest fire)से सुरक्षित रखने के प्रयासों के क्रम में ग्रामोद्योग विकास समिति, ढैंली द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र से लगे हुए गांवों में पीरूल सफाई में सहायक रैक यंत्र का वितरण किया गया।
समिति ने  शीतलाखेत,सल्ला रौतेला, नौला, धामस, रौन, डाल,डोबा,रैंगल आदि गांवों में तीन दर्जन से अधिक रैक वितरित किए गए। इससे पूर्व भी समिति द्वारा खरकिया, मटीला, पड्यूला,सूरी,बरसीला,गड़सारी,सड़का, स्याही देवी, आनंदनगर आदि गांवों में तथा आईटीबीपी को दर्जनों की संख्या में रैक वितरण किया गया।

रैंक वितरण कार्यक्रम में सल्ला रौतेला के पूर्व प्रधान दिनेश पाठक, प्रधान नौला महेश चंद्र टम्टा, प्रधान धामस भारत बिष्ट, रौन डाल के सरपंच मदन सिंह,डोबा के क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी, देवेन्द्र परिहार, सुशील मल्ल,हेम पाठक, दिनेश पाठक तथा ग्रामोद्योग विकास समिति ढैंली के सलाहकार गजेन्द्र पाठक मौजूद थे।