नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर बदले एंट्री और एग्जिट नियम, महाकुंभ यात्रा के लिए विशेष ट्रेनें निर्धारित प्‍लेटफार्म से चलेंगी

यदि आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्‍ली स्‍टेशन से है, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो…

Entry and exit rules changed at New Delhi station

यदि आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्‍ली स्‍टेशन से है, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में स्‍टेशन में एंट्री और एग्जिट के नियमों में बदलाव किया है, जो यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। खासतौर पर महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेनों के मद्देनज़र यह बदलाव किए गए हैं।

भारतीय रेलवे ने बताया कि अब महाकुंभ जाने वाली यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए, सभी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों को केवल प्‍लेटफार्म नंबर 16 से ही चलाया जाएगा। पहले विभिन्न प्‍लेटफार्म से स्पेशल ट्रेनें चलती थीं, जिससे यात्रियों को अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर जाने में असुविधा होती थी। अब इन ट्रेनों को एक ही प्‍लेटफार्म से चलाकर यात्रियों को सुविधा दी जाएगी।

नए नियमों के तहत, जिन यात्रियों को प्‍लेटफार्म 16 से ट्रेन पकड़नी है, उन्‍हें केवल अजमेरी गेट साइड से ही एंट्री दी जाएगी। पहाड़गंज की ओर से इन यात्रियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। यदि गलती से कोई यात्री पहाड़गंज से प्रवेश करता है, तो उसे वापस आकर अजमेरी गेट से एंट्री करनी होगी।

कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को दोनों ओर से एंट्री मिल सकती है, यानी पहाड़गंज और अजमेरी गेट से वे अपनी ट्रेन के लिए एंट्री ले सकते हैं।

इसके साथ ही, भारतीय रेलवे ने संगम स्‍टेशन को 26 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। पहले यह निर्णय 14 या 16 फरवरी तक था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। यह कदम महाकुंभ यात्रा को लेकर उठाया गया है, ताकि यात्रियों को अधिक सुरक्षा और सुविधा मिल सके।