England vs South Africa Live Score, चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप बी का आखिरी और बेहद अहम मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम 38.2 ओवरों में सिर्फ 179 रन बनाकर सिमट गई। अब दक्षिण अफ्रीका के पास सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है, जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।खबर लिखे जाने तक 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 11 रन लिए थे।
SA vs ENG Today Cricket Match Live Score Updates:
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय टीम के पक्ष में नहीं गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते गए, जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के लिए क्यों अहम है यह मुकाबला?
ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। अब दूसरी टीम कौन होगी, यह इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास 3-3 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफ्रीकी टीम आगे है।
अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और दक्षिण अफ्रीका 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के बराबर पहुंच जाएगा, जिससे अफगानिस्तान बाहर हो जाएगा। वहीं, अगर इंग्लैंड यह मुकाबला जीतने में सफल होता है (जो अब मुश्किल लग रहा है), तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल सकता है।
क्या अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता अब बेहद कठिन हो चुका है। अगर इंग्लैंड यह मैच दक्षिण अफ्रीका को 207 रन के अंतर से हरा देता, तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाता। या फिर इंग्लैंड यदि 300 रन के लक्ष्य को 11.1 ओवरों में हासिल कर लेता, तो भी अफगानिस्तान क्वालीफाई कर सकता था। मगर इंग्लैंड की कमजोर पारी के बाद ये संभावनाएँ खत्म हो चुकी हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दक्षिण अफ्रीका 180 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाता है या इंग्लैंड की गेंदबाजी कोई चमत्कार कर पाती है।