इंफेंट्री डे पर सेना व कैंट बोर्ड ने चलाया स्वच्छता अभियान

नंदादेवी इकोलाँजी पार्क में चलाया सफाई अभियान अल्मोड़ा:- इंफ्रेंटरी दिवस के अवसर पर 130 इकोलाँजिकल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा कैंटोमेंट के जवानों ने करबला स्थित नंदादेवी…

IMG 20181027 WA0161

नंदादेवी इकोलाँजी पार्क में चलाया सफाई अभियान

IMG 20181027 WA0161
अल्मोड़ा:- इंफ्रेंटरी दिवस के अवसर पर 130 इकोलाँजिकल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा कैंटोमेंट के जवानों ने करबला स्थित नंदादेवी इकोलाँजिकल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया| यह पार्क विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के मौके पर जनता के लिए खोला गया था| साफ सफाई के दौरान जनता से इस पार्क को साफ सुथरा रखने की भी अपील की गई| इस दौरान मेजर प्रवीन, अल्मोड़ा कैंटोमेंट के राजेश बिष्ट, सुबेदार मेहरमान सहित 130 इको टास्क फोर्स और अल्मोड़ा छावनी परिषद के जवान मौजूद थे|

IMG 20181027 WA0156