कार्यक्रम के माध्यम से बाल श्रम के बजाय बाल शिक्षा को अपनाने का किया आह्वान
चम्पावत। मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नशा हटाओ जीवन बचाओ के संयोजक सामश्रवा आर्य द्वारा फूंगर निवासी कपिल सिंह पुजारी के आवास पर भवन निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को नशे से दूर रहने के साथ ही मजदूरों को अपने कानूनी अधिकार के प्रति जागरूक करने वह अपने बच्चों को बाल श्रम से दूर रखने वह भरपूर शिक्षित करने का आवाहन किया इस अवसर पर 25 व्यक्तियों द्वारा नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरे गए
शिक्षक आर्य ने बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, के प्रति लोगों को जागरूक किया कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा 14 वर्ष से कम उम्र में बाल श्रम नहीं कराई जा सकती वहीं दूसरी ओर जब 14 से अधिक आयु के बालक से कोई जौखिम या जानलेवा मजदूरी कराता है तो वह इस अधिनियम के अंदर दंडनीय है इसके अंदर पत्थर भरना रोड में काम कराना और कालीन बनाना जैसे जोखिम भरे कामों में बच्चों को लगाना या काम देना दंडनीय अपराध है आर्य ने उपस्थित जनसमूहो से किशोरों को बालश्रम में न लगने की अपेक्षा वह उनको भरपूर शिक्षा देने वह नशीले पदार्थों से दूर रहने का आवाहन किया इस अवसर पर चंद्र बहादुर, देव सिंह पुजारी, राजू पुजारी, डूंगर सिंह, लोक थापा, शमी राम, शीशराम, कर्ण बिष्ट, रूप सिंह, लक्ष्मी, बबीता आशा सहित आदि लोग मौजूद थे