Pithoragarh- थरकोट झील निर्माण से पैदा रोजगार स्थानीय लोगों को देने की मांग उठी

पिथौरागढ़। जिले में थरकोट झील से प्रभावित गांवों के लोगों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन…

IMG 20230710 WA0313 e1689057220178

पिथौरागढ़। जिले में थरकोट झील से प्रभावित गांवों के लोगों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिपं उपाध्यक्ष मेहता ने कहा कि झील निर्माण के समय सरकार व स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय काश्तकारों, जिनकी भूमि इस झील निर्माण के दौरान अधिग्रहित की गयी थी, को यह आश्वासन दिया था कि निर्माण के बाद झील संचालन के लिए उत्पन्न रोजगार व नौकरी में प्रभावितों को वरीयता दी जायेगी। वर्तमान में झील निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है।

मेहता ने कहा कि स्थानीय प्रभावित लोगों को रोजगार के लिए दिया गया आश्वासन पूरा करते हुए नौकरी दी जाए, जिससे क्षेत्र में सफल तरीके से झील का संचालन किया जा सके। इस दौरान ग्राम प्रधान तोली-फगाली भुवनेश्वरी, ग्राम प्रधान इग्यार, जगत सिंह, प्रह्लाद सिंह, राजेश प्रसाद, पंकज कुमार, हरेंद्र हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह,सागर सिंह, युवराज, देवेश तिवारी,सागर,कोमल सिंह, नरेश चंद्र, सुरेश राम, नरेश पांडेय, पवन चंद आदि मौजूद थे।