देहरादून में लगा रोजगार मेला अब मिलेगी 1300 से भी ज्यादा नौकरियां

देहरादून में निजी क्षेत्र में रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून…

Screenshot 20240622 134154 Chrome

देहरादून में निजी क्षेत्र में रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून में 10 से 48000 पर मासिक वेतन वाली नौकरी अब आप आसानी से पा सकते हैं। सेवायोजन विभाग की ओर से प्रदेश में 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की करीब 44 कंपनियां 1300 से अधिक खाली पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि इस रोजगार मेले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन करने की छूट है।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, सर्विस, बैंकिंग, मार्केटिंग, सेल्स समेत तमाम क्षेत्रों की कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। उन्होंने बताया कि आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अधिकांश कंपनियां देहरादून में ही युवाओं को नौकरी देंगी।