नौकरी करने वालों को एक फरवरी को मिलेगी खुशखबरी, सरकार बढ़ाने जा रही स्टैंडर्ड डिडक्शन

इनकम टैक्सपेयर्स खासकर नौकरी करने वाले लोगों को 1 फरवरी को खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार इनकम टैक्स घटाने के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने…

Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman opened the box for the middle class, know 10 announcements

इनकम टैक्सपेयर्स खासकर नौकरी करने वाले लोगों को 1 फरवरी को खुशखबरी मिलने वाली है। सरकार इनकम टैक्स घटाने के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने जा रही है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 17 जनवरी को यह खबर दी है।


सरकार इनकम टैक्स की नई रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाएगी। इससे नई रीजीम में टैक्सपेयर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। हालांकि, इस बारे में अंतिम फैसला प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (पीएमओ) में होगा। पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री इस मसले पर फैसला लेगी। उसके बाद यह प्रस्ताव पीएमओ में जाएगा।


अभी इनकम टैक्स (Income tax) की नई रीजीम (New Regime of Income Tax) में स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) 75,000 रुपये है। इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये है।

23 जुलाई, 2024 को पेश बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की नई रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया था। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा सिर्फ नौकरी करने वाले लोगों को मिलता है।


सरकार 20 लाख रुपये तक की सालाना इकनम वाले लोगों को टैक्स में राहत देना चाहती है। अभी इनकम टैक्स की नई रीजीम में 12 लाख से 15 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स 20 फीसदी है। सरकार सालाना 12-20 लाख रुपये तक की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स तय करना चाहती है। इससे ज्यादा इनकम वाले लोगों पर टैक्स का बोझ घटेगा।

अभी इनकम टैक्स की नी रीजीम में सालाना 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वाले लोगों पर 30 फीसदी टैक्स लगता है। सीएनबीसी-टीवी18 की खबर में यह बात बताई गई है। मनीकंट्रोल ने इसे स्वतंत्र रूप से वेरिफाइ नहीं किया है।

Leave a Reply