एनपीएस और यूपीएस का विरोध कर रहे कर्मचारी बोले ऑनली ओपीएस

Employees protesting against NPS and UPS said only OPS अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान पर फार्मेसी अधिकारियों का NPS व UPS का विरोध लगातार जारी है।…

Screenshot 2024 0906 195919

Employees protesting against NPS and UPS said only OPS

अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान पर फार्मेसी अधिकारियों का NPS व UPS का विरोध लगातार जारी है।


कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र सक्रिय विरोध दर्ज कर रही है, फार्मेसी अधिकारी भी चिकित्सालय के साथ सभी ब्लॉक मुख्यालयों व पीएच-सी के साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र में कार्यरत फार्मेसी अधिकारी NPS/UPS के विरोध में काली फीती बॉंध विरोध दर्ज कर रहे हैं।

Screenshot 20240906 205145


कार्मिकों ने कहा कि सरकार द्वारा केन्द्र के कार्मिकों के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्मिकों के साथ NPS में बदलाव कर UPS रूपी नयी व्यवस्था देकर छलावा किया है, साथ ही सरकार ने कार्मिकों का 10% अंशदान जारी रखा है जो कि एक प्रकार से धोखा ही है, सरकार पेंशन का इंतजाम अपने स्तर से करे, कार्मिको को NPS की तरह UPS भी स्वीकार नहीं है केन्द्र सरकार से सभी कार्मिक अनुरोध करते हैं कि इसकी समीक्षा करते हुए व कार्मिकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को हूबह बहाल करे। OPS लागू होने तक कार्मिक आंदोलनों के लिए तैयार है, NMops को पूर्ण सहयोग जारी रहेगा। विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर रीतू विश्वकर्मा,डॉ संजीव शुक्ला,
डॉ हेमा पंडित,मनोहर मेहता फार्मेसी अधिकारी,प्रेम प्रकाश,ललित नेगी,सीपी पांडेय,महेंद्र पाल,एनपी बिल्जवांण,सीएस पांडेय, सीएचओ नेहा टम्टा,
भूपाल सिंह मनान, भिकियासैंण,धौलछीना के स्वास्थ्य कार्मिकों ने विरोध जताया
इस अवसर पर nmops कोर कमेटी के सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक भी उपस्थित रहे।