कर्मचारियों (employee) की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
पिथौरागढ़ सहयोगी
पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में जनरल-ओबीसी ईम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों (employee) की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार यानि आज दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते विभिन्न सरकारी विभागों में कामकाज ठप रहा और कार्यालयों में सुनसानी छायी रही। आंदोलन को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारी और तमाम कर्मचारी (employee) पहले दिन की तरह मंगलवार को भी कलक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। जहां प्रदेश सरकार पर न्यायालय के आदेशों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की गई।
इस दौरान हुई सभा को एसोएिसशन को जिलाध्यक्ष दिनेश गुरुरानी, उपाध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला महामंत्री बिजेंद्र लुंठी व अन्य नेताओं ने संबोधित किया। धरने में विभिन्न विभागों के कर्मचारी (employee) शामिल हुए। आंदोलन को पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया। जिसमें डी एन भट्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, के डी भट्ट, बी एस कार्की आदि शामिल थे।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला महामंत्री प्रवीण रावल ने पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में चल रहे आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया है। उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि अगर सरकार कर्मिकों (employee) के हित में शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो राजकीय शिक्षक संघ भी बोर्ड परीक्षाओं के बाद आंदोलन में कूदने को बाध्य हो जाएगा।
सभा का संचालन एससी पंत ने किया। इस मौके पर खगेन्द्र बिष्ट, चंद्रकांत जोशी, नकुल महर, शबनम कुरेशी, नताशा जोशी, राखी चंद, वंदना ठाकुर, भावना पंत, मुकेश उपाध्याय, भावना धामी, दिनेश जोशी, किरण ऐरी, इं प्रकाश जोशी, इं एमपीएस डोभाल, भुवन तिवार समेत अनेक कर्मचारी (employee) मौजूद थे।
उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें https://t.me/s/uttranews1
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos