अल्मोड़ा में विजय दिवस पर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

अल्मोडा, 16 दिसंबर 2024: आज अल्मोड़ा में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ शहीद स्मारक, छावनी क्षेत्र…

Emotional tribute paid to the martyrs on Vijay Diwas in Almora

अल्मोडा, 16 दिसंबर 2024:


आज अल्मोड़ा में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ शहीद स्मारक, छावनी क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई और गैरीसन अल्मोड़ा के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।


मुख्य अतिथि विधायक बारामंडल, मनोज तिवारी और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने वीर नारियों और वीर सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


विधायक तिवारी ने कहा, “भारत के सैनिक देश की सुरक्षा के लिए कठोर परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाते हैं। हमें उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।”


जिलाधिकारी पांडेय ने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय का उल्लेख करते हुए कहा कि मात्र 14 दिनों में पाकिस्तानी सेना को परास्त करना भारतीय सेना के साहस और पराक्रम का प्रमाण है।


इस अवसर पर कमान अधिकारी गैरीसन अल्मोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, कर्नल विनय यादव, कर्नल विजय मनराल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।