Emerging artists of Sheetlakhet area, Lata and Chetan honored in Delhi, Plus Approach Foundation honored
अल्मोड़ा, 11 दिसंबर 2022- प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आनन्दनगर ( शीतलाखेत) निवासी लता बिष्ट तथा मटीला ( शीतलाखेत ) निवासी चेतन आर्या को सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए कलाकारों के रूप में सम्मानित किया गया।
लता बिष्ट परंपरागत कुमाऊंनी ऐपण कला की कलाकार हैं। लता बिष्ट द्वारा बनाई गई ऐपण पेंटिंग्स को कार्यक्रम में आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया।
बेहद कमजोर आर्थिक परिस्थितियों मे पले बढ़े चेतन आर्या ने भी बिना किसी औपचारिक शिक्षा, प्रशिक्षण के स्केच पेंटिंग में जो प्रतिभा दिखाई है वह सभी के लिए हर्ष और आश्चर्य का विषय है ।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों द्वारा लता बिष्ट और चेतन आर्या की कलाकारी की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली के मेंटर डा. आशुतोष कर्नाटक, चैयरमेन आरसी गुप्ता, सतीश, चंदन डांगी,गेल इंडिया के अधिकारियों, मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ पाई मटीला की टीम ने प्रतिभाग किया।
लता बिष्ट और चेतन आर्या को सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए कलाकार का पुरस्कार मिलने पर यूकोस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत, ग्रामोद्योग विकास संस्थान अल्मोड़ा की अध्यक्षा डॉ. रीमा पंत, गिरीश शर्मा, दिनेश पाठक, हरीश बिष्ट, रमेश भंडारी, सुंदर लाल, कामाक्षी बिष्ट, प्रताप सिंह, नारायण सिंह, आशा देवी, सोनिया बिष्ट, मुन्नी भंडारी, नरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र पाठक, गजेन्द्र पाठक, रवि परिहार, तारा सिंह परिहार, अनिता कनवाल, बबीता परिहार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और दोनों कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है