उत्तरा न्यूज डेस्क— पूरा देश नवरात्रों में देवी की पूजा और गुणगान करने में जुटा हुआ है। और माता दुर्गा से जगत कल्याण की कामना कर रहा है। वहीं हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में एक कलयुगी कुपुत्र ने अपनी सगी मॉ का सिर धड़ से अलग कर दिया। इस लोमहर्षक घटना से मानवता शर्मशार होने के साथ ही दहशत में है। पुलिस को मां का सिर घटना से तीन फिट दूर पड़ा हुआ मिला। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को पीट पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। गौलापार के उदयपुर गांव में यह घटना हुई। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। 35 वर्षीय डिगर मेवाड़ी नाम के इस युवक ने धारदार हथियार से अपनी मां पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह जंगल में घास लेने जा रही थी। घटना में मां का सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
शर्मनाक—कलयुगी पुत्र ने धड़ से अलग किया मां का सिर,शर्मशार हुई मानवता, जो भी मौके पर पहुंचा वह दहल गया जाने पूरा मामला
Embarrassing- Kalyugi’s son severed the head of the mother, embarrassed humanity, whoever reached the spot shook the whole matter