देवभूमि(Devbhoomi) में फिर ममता हुई शर्मसार(Shamed), सड़क किनारे मिला भ्रूण, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

बागेश्वर, 09 मई 2020देवभूमि(Devbhoomi) उत्तराखंड में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार(Shamed) हुई है. ​थाना क्षेत्र बैजनाथ में सड़क किनारे भ्रूण मिलने से सनसनी…

child photo- media source

बागेश्वर, 09 मई 2020
देवभूमि(Devbhoomi) उत्तराखंड में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार(Shamed)
हुई है. ​थाना क्षेत्र बैजनाथ में सड़क किनारे भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात के भ्रूण(fetus) को देख वहां मौजूद हर किसी व्यक्ति की आंखें नम हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटना थाना बैजनाथ के घनी आबादी वाले क्षेत्र टानीखेत की है. शनिवार को ग्रामीणों को गरुड़ फल्याटी मोटर मार्ग के किनारे मिट्टी से सना भ्रूण दिखा. जिसके बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट पड़ी. सूचना पर थानाध्यक्ष बैजनाथ मनीष जोशी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने भ्रूण कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की विवेचना कर रहे एसआई राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया भ्रूण हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चिकित्सकों के मुताबिक भ्रूण करीब 7 से 8 माह का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय जनप्रति​निधियों व जनता ने मामले की सघन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.