काली नदी पर तटबंध सुदृढ़ीकरण के कार्य जनवरी तक पूरा करें: मंडलायुक्त

धारचूला में काली के दाएं पार्श्व पर स्थित घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैंड तक कार्यों का किया निरीक्षण पिथौरागढ़। अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण के…

Embankment strengthening works on Kali river

धारचूला में काली के दाएं पार्श्व पर स्थित घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैंड तक कार्यों का किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। अपने चार दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने विकासखंड धारचूला में काली नदी के दाएं पार्श्व पर स्थित घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैंड तक तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सुदृढ़ीकरण कार्यों की जानकारी ली और इन्हें जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।


इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काली नदी पर 985 मीटर तटबंध दीवार बनायी जा रही है, जिसमें से 232 मीटर बनकर तैयार हो गयी है तथा 360 मीटर सीसी ब्लाक भी बनकर तैयार हो गया है। निरीक्षण के दौरान एसई सिंचाई विकास श्रीवास्तव और ईई वीके सिंह आदि उपस्थित थे।