एल्विश यादव ने कबूला अपना चौंकाने वाला गुनाह , 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

मशहूर यू ट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एलविश यादव को नोएडा…

punjab crime news elvish yadav news elvish yadav update punjab news today punjab news 1704393252

मशहूर यू ट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एलविश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान एल्विश ने अपने गुनाह को कबूल करते हुए बताया की वह सापो के जहर का मंगवाते है। वह अन्य आरोपियों के भी संपर्क में था। वही नोएडा के वकीलों की हड़ताल के कारण उनकी याचिका पर कोर्ट पर सुनवाई नहीं हो पाई।

एल्विश पर नोएडा पुलिस ने 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है। इस मामले में आरोपी को कम से कम 20 वर्ष की सजा की संभावना होती है साथ ही जमानत भी आसानी से नहीं मिलती।

बता दें कि रेव पार्टी में सांपो के जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस विजेता और मशहूर यू ट्यूबर एल्विस यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत नोएडा जेल भेज दिया गया है। एल्विश के साथ ही अन्य 6 लोगों के विरुद्ध कोतवाली सेक्टर 49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने सांपो के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद से पुलिस ने 4 सपेरे और अन्य एक को गिरफ्तार किया है। अब मामले की तफ्तीश कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस कर रही है। पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर सुनवाई के बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। एलविश के विरुद्ध NDPS ACT के तहत 8,20,27, 27ए,29,30,32 धाराएं लगाई गई है। अगर इनके तहत वह दोषी पाए गए तो उन्हें 20 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

एलविश ने सोशल मीडिया पर पुलिस को खुली चुनौती दी थी। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि साबित करो कि मैं रेव पार्टी में था। जिसके पुलिस ने मामले में तेजी से जांच की।