एलन मस्क ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब एक्स पर पोस्ट करने के देने होंगे पैसे,

एलन मस्क ने X (ट्विटर) के नए यूजर्स के लिए एक बड़ी प्लानिंग की है। एलन मस्क का कहना है कि अब एक्स पर आने…

IMG 20240416 142735

एलन मस्क ने X (ट्विटर) के नए यूजर्स के लिए एक बड़ी प्लानिंग की है। एलन मस्क का कहना है कि अब एक्स पर आने वाले नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि अभी एलन मस्क ने पोस्ट करने के लिए कितने रुपए देने होंगे इसकी राशि नहीं बताई है।

एलन मस्क ने कहा कि उनकी इस प्लानिंग से बॉट और फेक अकाउंट्स से होने वाले पोस्ट में कमी आएगी, उन्होंने कहा कि बॉट को रोकने का यही एकमात्र तरीका है। एक्स की नई पॉलिसी के अनुसार एक्स पर पोस्ट करने, किसी के पोस्ट को लाइक करने, किसी पोस्ट को बुकमार्क और किसी पोस्ट पर रिप्लाई करने के लिए पैसे देने होंगे।

फ्री में आप सिर्फ किसी अकाउंट को ही फॉलो कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर ) की पेड सर्विसेज लॉन्च की और ब्लू टिक को शुल्क आधारित किया। ब्लू टिक पहले फ्री में मिलता था और इसके लिए कुछ शर्तें थीं।