चम्पावत में हाथियों के तांडव, विद्युत लाइन में गिराए पेड़ जिले में रही 20 घंटे बिजली कटौती

टनकपुर सहयोगी। बनबसा में धनुष पुल के समीप हाथियों द्वारा दो पेडों को विद्युत लाइन में उखाड़ गिराने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत विभाग…

IMG 20190623 WA0153
IMG 20190623 WA0153

टनकपुर सहयोगी। बनबसा में धनुष पुल के समीप हाथियों द्वारा दो पेडों को विद्युत लाइन में उखाड़ गिराने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को एसडीओ के दिशा-निर्देश पर घटना स्थल पर जाकर क्षतिग्रस्त लाइन को सही करने के निर्देश दिए। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ओर से घटनास्थल पर जाकर क्षतिग्रस्त लाइन को सही करने का कार्य शुरू किया गया। एसडीओ शोएब रजा ने बताया कि धनुष पुल के समीप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था। इसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

IMG 20190623 WA0149