राह रोकना मंजूर नहीं गजराज को, मार्ग में अवरोध पैदा कर रही कारों को ऐसे हटाया हाथियों ने पढ़ें पूरी खबर

यहां देखें हाथिंयों ने कैसे खिलौनो की तरह हटाया कारों को रामनगर सहयोगी मयंक मैनाली की रिपोर्ट:- रामनगर से पहाड़ को जाने वाले मार्ग में…

यहां देखें हाथिंयों ने कैसे खिलौनो की तरह हटाया कारों को

रामनगर सहयोगी मयंक मैनाली की रिपोर्ट:- रामनगर से पहाड़ को जाने वाले मार्ग में इनदिनों गजराज उन्मुक्तता के साथ उदंड भी हो गए हैं, रामनगर से सटे अल्मोड़ा जिले के भकराकोट के समीप आज हाथियों के झुंड ने अपने मार्ग में खड़ें वाहनों को धक्का देना शुरु कर दिया इस कारण एक बार वहां मौजूद पर्यटकों की सांसे रुक गई लेकिन गनीमत रही कि अपने लिए मार्ग बना कर गजराज झुंड के साथ वहां से निकल गए, तब सभी ने राहत की सांस ली| वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार हाथियों के झुंड का रास्ता रोक रही थी , इसलिए बिना कोई बडा नुकसान पहुंचाए हाथियों ने अपने झुंड के लिए मार्ग बनाया| क्षेत्र में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है|