Almora- इलेक्ट्रानिक उत्पादों (electronic products) का यह शो रूम ग्राहकों को दे रहा 15 प्रतिशत की सीधी छूट

electronic products is giving direct discount

This show room of electronic products is giving direct discount of 15 percent to customers

अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2020- कोसी बाजार में स्थित os enterprises की शाखा अपने ग्राहकों को दीवाली के अवसर पर टीवी, मिक्सर व वाशिंग मशीन की खरीद पर 15 प्रतिशत की सीधी छूट दे रहा है| (electronic products)

Almora- राममंदिर में हुई राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की बैठक, 17 को भंडारा और बाईक रैली का लिया गया निर्णय आयोजित

शो रूम में स्मार्ट टीवी, मिक्सर ग्राइंडर, व वाशिंग मशीन पर विशेष छूट स्कीम के तहत 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है|

electronic products

शो रूम के प्रबंधक ललित जोशी ने बताया कि सभी उत्पादों पर दिवाली धमाका के तहत यह छूट दी जा रही है| जिसमें विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन,मिक्सर पर यह छूट दी जा रही है| उन्होंने लोगों से इस आँफर का लाभ उठाने की अपील की है| (electronic products)

नोट- शोरूम द्वारा घोषित छूट व उत्पाद की गुणवत्ता पर उत्तरान्यूज कोई दावा नहीं करता है ग्राहक सभी योजनाओं की पुष्टि स्वयं कर लें.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/