बच्चों से भरी बस में दौड़ गया करंट, मची चीख पुकार

राजस्थान के एक जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। दौसा जिले के लवाण क्षेत्र में निजी स्कल की एक बस करीब 80 बच्चों…

Electricity passed through a bus full of children, there was a lot of screaming and shouting

राजस्थान के एक जिले में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। दौसा जिले के लवाण क्षेत्र में निजी स्कल की एक बस करीब 80 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी बस में करंट दौड़ गया।

फिर चालक ने बस को इस तरह से दौड़ाया कि बस सीधी खेतों में जाकर रुकी। बस में यदि करंट दौड़ जाता तो सुबह-सुबह ही बहुत बड़ा हादसा हो जाता।

दौसा जिले में लवाण क्षेत्र का यह मामला है। ग्राम पंचायत खानपुरा के गांव देवरी में जैसे ही बस में करंट लगने का मामले पता चला तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार बीते लंबे समय से नीचे लटके हुए हैं। कई बार डिस्कॉम अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया जा चुका है। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बस में करंट दौड़ने पर चालक ने बस तेज गति से चलाकर खेत में घुमा दिया। इससे डीपी से तार टूट गया और हादसा होते-होते बच गया। करंट लगने से एक बारगी बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बाद में ग्रामीणों ने बच्चों को बस

से बाहर निकाला। बस में करीब 80 बच्चे बैठे थे। स्कूल की बस सुबह गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।