बागेश्वर की तहसील कपकोट के बसकूना गांव में विद्युत आपूर्ति (electricity) सुचारू करने हेतु ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

electricity essue in baskuna village of kapkot Bageshwar बागेश्वर की तहसील कपकोट के बसकूना गांव के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए…

electricity

electricity essue in baskuna village of kapkot Bageshwar

बागेश्वर की तहसील कपकोट के बसकूना गांव के ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि 25 दिन पूर्व गांव में हुई बारिश के बाद से विद्युत आपूर्ति बाधित है तथा मोटर मार्ग भी पूर्ण रूप से बंद है।

IMG 20200722 WA0002
https://uttranews.com/in-uttarakhand-the-number-of-corona-infected-people-reached-4849/

पूर्व विधायक कपकोट की ओर से प्रेषित पत्र के अनुसार ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को भी सूचित किया परंतु उचित कार्यवाही ना होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

https://uttranews.com/cloud-bursting-in-tana-of-munshyari-pithoragarh/