बड़ी खबर- उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी का आदेश जारी

देहरादून। महंगाई से जूझ रही उत्तराखंड की जनता के लिए एक बड़ी खबर है। गुरुवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी…

energy transition

देहरादून। महंगाई से जूझ रही उत्तराखंड की जनता के लिए एक बड़ी खबर है। गुरुवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का भार डाला गया है।

विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला और तकनीकी सदस्य एमके जैन ने बताया कि घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं, उनकी दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उत्तराखंड में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 12.54 लाख है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 47 प्रतिशत है।

अनुमान है कि घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिलों में 25 रुपये से लेकर 200 रुपये का झटका लगेगा। 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों का बिल 25 रुपये, 200 यूनिट वालों का 80 रुपये, 300 यूनिट वालों का 150 और 400 यूनिट तक खर्च करने वालों का बिल हर महीने 200 रुपये तक बढ़ जाएगा।