खेत में जानवरों से फसल को बचाने के लिए लगाए बिजली के तार से लगा करंट, दो की मौत

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में शनिवार की देर रात के समय एक हादसा हो गया। यहां खेत में जानवर फसल को नुकसान ना करें…

n6138733341717315322968a08dc8d0fa95a5d99ed84e2c666cbee5669cc8fa873f62c15decd8abf793e78c

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में शनिवार की देर रात के समय एक हादसा हो गया। यहां खेत में जानवर फसल को नुकसान ना करें इसको लेकर बिजली के तार लगाया था जिसमें करंट आ गया और इसकी चपेट में आकर एक किसान और एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार सुदूरवर्ती गांव निवासी चंडीपुर निवासी राजबिहारी राय गांव के किसान शेर सिंह के खेत में बटाई पर काम करता था। बताया जा रहा है कि उसने खेतों में चार एकड़ में बे- मौसमी धान की फसल उगाई है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात को खेत में ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई का काम चल रहा था।

राजबिहारी गांव के ही मनीपद मंडल (50) को साथ लेकर खेत का निरीक्षण करने चला गया। वहां खेत में जानवरों से फसल की बचाव के लिए लगाए गए बिजली की तार-बाड़ के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।