50 हजार से भी कम में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 10 फीसदी का डिस्काउंट, जानिए तमाम फायदे और फीचर्स

इसी क्रम में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी जीटी फोर्स ने भी अपने स्कूटर पर ऑफर की पेशकश की है। इस खबर में हम…

Electric scooter

इसी क्रम में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली भारतीय कंपनी जीटी फोर्स ने भी अपने स्कूटर पर ऑफर की पेशकश की है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से किन स्कूटर्स पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कब तक स्कूटर खरीदने पर फायदा लिया जा सकता है।

कितने स्कूटर पर मिल रहा डिस्काउंट

जीटी फोर्स के दीवाली ऑफर में दो स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इनमें जीटी फ्लाइंग और जीटी प्राइम प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। इन दोनों ही स्कूटर पर कंपनी पांच हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दोनों ही स्कूटर को इस ऑफर के तहत 31 अक्तूबर तक खरीदा जा सकता है।

कितने में मिल रहा जीटी फ्लाइंग

जीटी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 52,500 रुपये है। लेकिन फेस्टिव सीजन में मिल रहे ऑफर के बाद ग्राहक इसे सिर्फ 47,500 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

जीटी प्राइम प्लस के क्या हैं दाम

जीटी प्राइम प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 56,692 रुपये है। लेकिन फेस्टिव सीजन में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इसे 51,692 रुपये में खरीदा जा सकता है।

जीटी प्राइम प्लस स्कूटर की क्या है क्षमता

जीटी प्राइम प्लस कम दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे लो-स्पीड कैटेगरी के लिए बनाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन्सुलेटेड बीएलडीसी मोटर और एक हाई पावर का ट्यूबलर फ्रेम है।

लीड-एसिड वर्जन में 48 वोल्ट 28AH की बैटरी मिली है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 50 से 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में सात से आठ घंटे लगते हैं। लीड एसिड के अलावा इस स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी भी मिलती है। इसकी क्षमता 48 वोल्ट 26Ah है। इस बैटरी के साथ स्कूटर 60 से 65 किलोमीटर की रेंज देता है। लिथियम-आयन बैटरी 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाती है।

क्या है फीचर्स
जीटी प्राइम प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्राउंड क्लीयरेंस 145 मिमी है। इसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड और मोबाइल चार्जिंग के साथ सेंट्रल लॉकिंग सहित कई फीचर्स मिलते हैं। कंपनी की ओर से इस स्कूटर पर 18 महीने की मोटर वारंटी, एक साल की लीड बैटरी वारंटी और तीन साल की लिथियम बैटरी वारंटी मिलती है।