पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा…

Election Commission lifts ban on procession after election victory

दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पत्रकार वार्ता करते हुए पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस जानकारी के साथ ही राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

बताया गया कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में, बाकी चार राज्यों में 1 चरण में ही मतदान होगा। आयोग ने सभी से मतदान की अपील भी की है।