चुनावी बयान— कोश्यारी ने किसे कहा कांग्रेस का इकलू बानर

डेस्क—:लोक सभा चुनाव का प्रचार ज्यों ज्यों बढ़ रहा है राजीतिक दलों में बयानबाजी उससे दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है, जिसमें तल्ख्यिां भी और…

harish koshyari
harish koshyari
photo-source

डेस्क—:लोक सभा चुनाव का प्रचार ज्यों ज्यों बढ़ रहा है राजीतिक दलों में बयानबाजी उससे दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है, जिसमें तल्ख्यिां भी और तेवर भी। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को हल्द्ववानी बरेली रोड एक कार्यक्रम में दिखा। चुलहपूर्ण बयानों के लिए जाने जाने वाले पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। इस कार्यक्रम में कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। ऐसे में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान में कह दिया कि कांग्रेस पार्टी में कोई नेता नहीं बचा है। कई लोगों ने पहले हरीश रावत को अकेला छोड़ दिया। कांग्रेस पूरी तरह टूट चुकी है। ऐसे में हरीश रावत की स्थिति पहाड़ के इकलू बानर यानी अकेला बंदर जैसी हो गई है। उनका कोई साथ नहीं दे रहा है।
इस कार्यक्रम में धौलाखेड़ा के ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी, तारा सिंह ज्येष्ठ प्रमुख, शंकर जोशी, किरन जोशी, पूर्व प्रधान जयंती बिष्ट सहित दर्जनों लोग भाजपा में शामिल हो गये। इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, नैनीताल विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी मेयर जोगेन्द्र रौतेला की उपस्थित में कई लोग बीजेपी में शामिल हुए।