निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 व 17 को

चम्पावत। चम्पावत जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वारा लोकसभा निर्वाचन के सफल संपादन हेतु निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षण…

चम्पावत। चम्पावत जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वारा लोकसभा निर्वाचन के सफल संपादन हेतु निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 व 17 मार्च को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कतिपय अधिकारी तथा कर्मचारी बिमारी का बहाना कर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होना चाहते हैं। ऐसे मैं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल बोर्ड का गठन करने तथा बीमार एवं निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थ कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।