गुरुड़ाबाज डिग्री कॉलेज में चुनाव अधिसूचना जारी, आज होगा नामांकन पत्रों का वितरण

अल्मोड़ा। आगामी 9 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबाज द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य…

colleage election

अल्मोड़ा। आगामी 9 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय गुरड़ाबाज द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य व चुनाव अधिकारी डॉ मनोज कुमार भोज के नेतृत्व में चुनाव संबंधी जानकादी दी गयी। उन्होंने सभी प्रत्याशियों व छात्र—छात्राओं ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पालन करने के निर्देश दिये। महाविद्यालय में नामांकन पत्रों का वितरण 4 सितंबर यानि आज होगा, 5 सितंबर को नामांकन, 6 को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी, 7 को आम सभा तथा 9 सितंबर को मतदान व विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण करायी जायेगी। बैठक में डॉ राजीव कुमार, डॉ दीपाली कनवाल, हिमांशु पंत, छत्रपति पंत, ​हर्षिता तिवारी समेत सभी कर्मचारी व छात्रसंघ प्रत्याशी मौजूद रहे।