[hit_count]
सुभाष जुकारिया- पाटी तहशील के विभिन्न बूथों में मतदान करने को लाइनें लगी हैं। सुबह से ही लोग बूथ में पहूंचने शुरू हो गये थे। कई बूथों में 12 बजे तक 17 से 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान करने को लेकर पहली बार वोट डालने वालों से लेकर 90 साल तक के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग कडी धूप में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं वो चाहे महिला हो या पुरूष। दोपहर के बाद और ज्यादा भीड देखने को मिलेगी क्यों कि सुबह के समय दूर दूर के लोग ही मतदान करने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी पूरे इंतजाम किये गये हैं। अभी तक मतदान सभी बूथों में शांतिपू्र्वक चल रहा है।