अल्मोड़ा। 31 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में जिले की सभी विधानसभा में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियों, समय तथा स्थान का निर्धारित कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 48- द्वाराहाट, 49-सल्ट तथा 50-रानीखेत हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथि दिनांक- 01.02.2022, दिनांक- 07. 02.2022 तथा दिनांक- 12.02.2022 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 तक अधिवक्ता संघ रानीखेत के बैठक कक्ष में निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 51- सोमेश्वर (अ0जा0). 52-अल्मोड़ा एवं 53-जागेश्वर हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण दिनांक 01.02.2022, दिनांक 07.02.2022 तथा दिनांक 12.02.2022 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 तक नवीन कलेक्ट्रेट भवन के साभागार अल्मोड़ा में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण हेतु उपरोक्तानुसार तिथि, समय एवं स्थान के निरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में सभी को अवगत कराएं।