केन्द्रीय निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा। गौरतलब है कि पांच राज्यों यूपी,उत्तराखण्ड,गोवा,पंजाब और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी हो गयी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते के और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग ने पहले पब्लिक मीटिंग पर 15 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी थी और बाद में इस रोक को 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था।
आज केन्द्रीय चुनाव आयोग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव तथा विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लेगा। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड सुरक्षा उपायों का जायजा लेने के बाद चुनाव आयोग आगे के लिए दिशा निर्देश जारी करेगा।