चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी नई जानकारियां की जारी , देखिए लिंक पर

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नई जानकारियों के बारे में बताया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चुनावी बॉन्ड से जुड़ा एक नया…

n592370516171075313551900bdf5c66552d02d0a602767ef7232959d7ff5ad5c730d53c676711549d04c48

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नई जानकारियों के बारे में बताया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर चुनावी बॉन्ड से जुड़ा एक नया डेटा जारी किया गया है। जो कि व्यक्तियों की तरफ से खरीदे हुए है और राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए है। यह डेटा आयोग ने सीलबंद कर एक लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा था।

जिसके बाद कोर्ट ने आयोग से का डेटा को सार्वजनिक करने को कहा। निर्वाचन आयोग के अकड़ों के मुताबिक – भाजपा ने कुल 6,986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए, पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2,555 करोड़ रुपये मिले है तो वही – कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम टोटल 1,334.35 करोड़ रुपये भुनाए। – बीजद ने 944.5 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस ने 442.8 करोड़ रुपये, तेदेपा ने 181.35 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए।चुनावी बॉन्ड के तहत तृणमूल कांग्रेस को 1,397 करोड़ रुपये मिले तो वही – बीआरएस ने 1,322 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड भुनाए।द्रमुक को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 656.5 करोड़ रुपये मिले, जिसमें सैंटियागो मार्टिन की अगुवाई वाली फ्यूचर गेमिंग से प्राप्त 509 करोड़ रुपये भी शामिल है।

– वही सपा को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 14.05 करोड़ रुपये, अकाली दल को 7.26 करोड़ रुपये, अन्नाद्रमुक को 6.05 करोड़ रुपये, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 50 लाख रुपये मिले।चुनाव आयोग ने बताया कि ‘राजनीतिक दलों से मिला डेटा सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया गया था। 15 मार्च, 2024 के एससी के आदेश पर अमल करते हुए न्यायालय की रजिस्ट्री ने सीलबंद लिफाफे में एक पेन ड्राइव में डिजिटल रिकॉर्ड के साथ कॉपियां वापस कर दीं। आयोग ने आज चुनावी बॉन्ड को लेकर SC की रजिस्ट्री से डिजिटल रूप में प्राप्त डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।’