कुमार विश्वास के वीडियो को ना चलाने वाले आदेश पर बुरे फंसे चुनाव आयोग के अधिकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव (CEO Punjab) अधिकारी डीपीएस खरबंदा ने गुरुवार को एक पत्र जारी किया। इस पत्र में उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा…

News

पंजाब के अतिरिक्त मुख्य चुनाव (CEO Punjab) अधिकारी डीपीएस खरबंदा ने गुरुवार को एक पत्र जारी किया। इस पत्र में उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा था कि वे किसी भी media plateform पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कुमार विश्वास के बयान की video clip (Kumar Vishwas video clip) नहीं चलाएंगे। हालांकि इस पत्र को punjab CEO कार्यालय ने कुछ ही घंटों के अंदर वापस कर लिया।


Times of India (TOI) की एक report के मुताबिक, चुनाव आयोग की जानकारी के बिना अतिरिक्त सीईओ ने यह order जारी किया था। कथित तौर पर राज्य के सीईओ द्वारा भी इस आदेश को अनुमोदित नहीं किया गया था। चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया है। पत्र जारी करने वाले अतिरिक्त CEO के खिलाफ कार्रवाई हो सकती हैं।


जानिए क्या है मामला


आपको बता दें कि यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब PM Modi ने गुरुवार को पंजाब की एक रैली में कुमार विश्वास के बयान का सहारा लेकर अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) पर खूब हमला किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये लोग Punjab और देश को तोड़ना चाहते हैं। ये सत्ता पाने के लिए अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं। उनका एजेंडा देश के दुश्मनों और पाकिस्तान के एजेंडे से अलग नहीं है।”


AAP से शिकायत मिलने पर जारी किया था आदेश


पंजाब के अतिरिक्त सीईओ खरबंदा ने आप से शिकायत मिलने के बाद यह आदेश जारी किया था। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) द्वारा कुमार विश्वास के साक्षात्कार का उपयोग करने से राजनीतिक दलों को रोक दिया था। कुमार ने दावा किया था कि kejariwal ने एक बार उन्हें कहा था कि वह या तो Punjab के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के प्रधानमंत्री बनेंगे। पत्र में Punjab के सभी राजनीतिक दलों से यह कहते हुए clip चलाना बंद करने को कहा गया है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।


CEO ने 2 घंटे के भीतर वापस किया आदेश


गुरुवार को TOI से बात करते हुए Punjab के CEO एस करुणा राजू ने कहा कि पत्र को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी party को media platforms पर किसी भी सामग्री को प्रसारित करने या चलाने से रोकना चुनाव अधिकारियों का काम नहीं है। उन्होंने कहा, “इस्तेमाल की गई भाषा पूरी तरह से गलत थी। पत्र अनजाने में निकल गया। मैंने इसे दो घंटे के भीतर वापस लेने का आदेश दिया।”


Media platforms पर ANI को दिए गए कुमार विश्वास के interview के बाद आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने आपत्ति जताई थी। आप ने सीईओ के कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी कि कुमार विश्वास ने अन्य पार्टियों के साथ निहित राजनीतिक हितों को अंजाम देने के लिए video प्रकाशित किया था और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करके congress द्वारा इसका फायदा उठाया जा रहा था।