बैलेट पेपर में धांधली के आरोप के पर हरीश रावत का ​वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक वीडियो उत्तराखंड के सियासी गलियारों में खूब खलबली मचाई हैं। इस वीडियो के जरिए उत्तराखंड चुनावों में…

All private offices closed in Delhi

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के एक वीडियो उत्तराखंड के सियासी गलियारों में खूब खलबली मचाई हैं। इस वीडियो के जरिए उत्तराखंड चुनावों में धांधली के आरोप लग रहे है। अब हरीश रावत के इस वीडियो पर चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है। चलिए जानते है क्या था इस वीडियो में।


हरीश रावत के द्वारा 22 फरवरी को ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया गया, इसके साथ हरदा ने लिखा की, एक छोटा सा वीडियो सब की जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें आर्मी सेंटर में किस प्रकार से एक व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा।


एक छोटा #वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूंँ, इसमें एक #आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे #वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?@UttarakhandCEO pic.twitter.com/yAd4UVPpLh— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 22, 2022


हरीश रावत के द्वारा शेयर किया गया ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद अब चुनाव आयोग भी इस पर सख्त दिखाई है और आयोग के द्वारा सैन्य क्षेत्रों से जुड़ी विधानसभाओं के सभी रिटर्निग अफसरों से जवाब मांगा है।