गुजरात। इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है और पहले चरण का मतदान आज 1 दिसंबर गुरुवार को होगा। इस बीच, चुनाव आयोग ने बड़ा खुलासा किया है जिसके अनुसार गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड स्तर पर बरामदगी की गई है जिसकी कीमत 290 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
बताया जा रहा है कि बरामदगी का यह आंकड़ा राज्य में 2017 के पूरे विधानसभा चुनाव के दौरान की गई बरामदगी से 10 गुना अधिक है। वहीं गुजरात के वड़ोदरा ग्रामीण में एक एमडी ड्रग्स बनाने के कारखाने की भी जानकारी सामने आई है। कार्रवाई के दौरान मौके से 60 किलोग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स और लगभग 80 किलोग्राम कच्चा माल जब्त हुआ है जिसकी कुल कीमत 475 करोड़ रुपए है। वहीं, पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।