निर्वाचन आयोग ने संजय मुखर्जी को बनाया पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी के पद पर संजय मुखर्जी को नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी आयोग ने प्रेस रिलीज कर दी…

n5926108241710756467379016dfc6240736b185984aefab21fe7447b1c2be2366085114de781e90b38f298

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के नए डीजीपी के पद पर संजय मुखर्जी को नियुक्त किया है। जिसकी जानकारी आयोग ने प्रेस रिलीज कर दी है। वरिष्ठ अफसर ने बताया कि विवेक सहाय को वरिष्ठता के आधार पर नियुक्त किया गया था। लेकिन वह लोकसभा चुनाव से पहले ही मई में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

जिसके चलते आयोग ने संजय मुखर्जी को डीजीपी के पद पर नियुक्त करने को कहा।बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को राजीव कुमार को हटाने के आदेश जारी किए थे। चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार की सिफारिश को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार से शाम पांच बजे तक तीन नाम भेजने के लिए कहां था। जिसके बाद तीन नाम भेजे गए उस लिस्ट में विवेक सहाय का नाम सबसे ऊपर था।