चुनावी चकल्लस— बालीबुड सितारे भी कूदे बयानों में, कहा इतना रोजगार मिला कि सब चौकीदार बन गए

डेस्क—: लोकसभा चुनावों में भले ही नेताओं द्वारा मुद्दों के बजाय आरोप प्रत्यारोपों पर जोर दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्टर एक्टर भी शोसल माध्यमों…

tweet yu
tweet yu

डेस्क—: लोकसभा चुनावों में भले ही नेताओं द्वारा मुद्दों के बजाय आरोप प्रत्यारोपों पर जोर दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्टर एक्टर भी शोसल माध्यमों से बयानों में जुट गए हैं। बॉलीबुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान इन दिनों ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतियों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
कमाल आर खान ट्विटर पर लगातार नेताओं पर तंज कसते हैं। केआरके नाम के ट्वीटर हैंडल से उन्होंने एक ट्वीट किया था अगर पीएम नरेंद्र मोदी की इस बार चुनाव में जीत होती है तो इसके लिए मायावती और ममती बनर्जी जिम्मेदार होंगी।
नए ट्वीट में अब कमाल आर खान ने भारत में बेरोजगारी को लेकर ट्वीट किया है और उन्होंने सीधा निशाना पीएम मोदी पर साधा है जिसमें कहा गया कि ‘मोदीजी ने इतना ज्यादा रोजगार पैदा किया कि आज सभी लोग लोग चौकीदार बन गए! फेसबुक और ट्विटर पर ही सही, काम तो है!’ इस तरह उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान पर तंज कसा है।