दुखद: पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई बुजुर्ग महिला पेड़ से गिरी, मौत

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2020अल्मोड़ा में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई एक बुजुर्ग महिला की पेड़ से गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने…

deat

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई एक बुजुर्ग महिला की पेड़ से गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड ताकुला के छानी ल्वेशाल गांव निवासी चंपा देवी (65) पत्नी रमेश चंद्र गुरुवार यानि आज सुबह पशुओं के लिए चारा लेने बागेश्वर क्षेत्र के जंगल गई थी. बांज के पेड़ से चारा काटने के दौरान महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर पेड़ से गिर पड़ी. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

गांव के ही किसी व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को बदहवास हालत में पड़ा देखा. सूचना मिलने पर चौकी पुलिस व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. महिपाल मौके से घटनास्थल पहुंचे. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.