अंतर्राष्ट्रीय फलक पर एक बार फिर चमकी अल्मोड़ा की बिटिया एकता (Ekta Bisht)

एशिया कप के सेमीफाइनल में झटके तीन विकेट,  हासिल किया प्लेयर आफ दि मैच का खिताब अल्मोड़ा। न्यूज डेस्क उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा की स्टार क्रिकेटर…

एशिया कप के सेमीफाइनल में झटके तीन विकेट,  हासिल किया प्लेयर आफ दि मैच का खिताब

अल्मोड़ा। न्यूज डेस्क उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा की स्टार क्रिकेटर एकता बिष्ट (Ekta Bisht) ने एक बार फिर अपनी फिरकी गैंदबाजी की बदौलत देश और अल्मोड़ा का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। चिरप्रतिद्धंी पाकिस्तान की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली एकता को मैच में प्लेयर आफ दि मैच मिलने के बाद नगर में खेलप्रेमी गदगद हैं। एकता ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए जिससे पाकिस्तान की टीम 72 रन पर आउट हो गई। एकता बिष्ट के इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैच जीतने के साथ ही फाइनल में प्रवेश पाने में कामयाब हुई। यह प्रतियोगिता क्वालालंपुर के किनरारा अकादमी ओवल मैदान में हुई थी।

यहां भारत का मुकाबला बंग्लादेश और मलेशिया के मुकाबले में जीतने वाली टीम के साथ होगा। एकता का परिवार अल्मोड़ा में रहता है। उनके भाई विनीत बिष्ट भाजपा युवा मोर्चा के कुमांऊ मंडल संयोजक है। घर में पिता कुंदन सिंह बिष्ट और माता तारा बिष्ट और बहिन स्वेता हैं। एकता के शानदार प्रदर्शन की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे नगर में जश्न का माहौल है। सभी की नजर अब प्रतियोगिता के फाइनल मैच पर है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/