पिथौरागढ़- एक सप्ताह में ट्राली लगाये : जिलाधिकारी

पिथौरागढ़। प्रभारी जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी व तेजम में भ्रमण कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। प्रभारी जिलाधिकारी वंदना ने नाचनी में…

पिथौरागढ़। प्रभारी जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी व तेजम में भ्रमण कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। प्रभारी जिलाधिकारी वंदना ने नाचनी में ध्वस्त हुए पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपद को जोड़ने वाले रामगंगा नदी पर बने झूला पुल का भी निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग डीडीहाट के उपखंड अधिकारी सरफराज से एक सप्ताह के भीतर ट्राली स्थापित करने को कहा। उन्होने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर समस्याएं भी सुनीं। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने बागेश्वर के कपकोट लोनिवि खंड से लाई गई ट्राली को अनुपयुक्त बताते हुए नई ट्राली लगाने के निर्देश भी दिये।

प्रभारी जिलाधिकारी ने रामगंगा नदी से हो रहे भू-कटाव की रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग के ईई ललित मोहन को आवश्यक सुरक्षा कार्य का प्रस्ताव 3 दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध के निर्देश देते हुए तुरंत कार्य शुरू करने को भी कहा। प्रभारी जिलाधिकारी ने लोनिवि विश्राम गृह नाचनी में क्षेत्र की जनता की समस्याएं जानी। नाचनी के व्यापारियों ने जीआईसी नाचनी के जीर्णशीर्ण भवन के बारे में उन्हे बताया तो इसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने जीआईसी भवन का निरीक्षण कर शिक्षा विभाग को मानसून काल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और भवन की मरम्मत व निर्माण के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरिड़या नाला और रातीगाड़ का निरीक्षण कर प्रभारी जिलाधिकारी वंदना ने मार्ग बंद होने पर इस तत्काल खोले जाने के लिये व्यवस्थाये दुरूस्त करने को कहा। खतरे की जद में आए नई बस्ती गटघोरगाड़ी निवासी खुशाल सिंह के मकान के निरीक्षण के बाद उन्होनेर राजस्व विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले जाने को कहा। तेजम में भी स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होने आपदा संभावित क्षेत्र रुईसपाटा के सिरमोला तोक में खतरे की जद में आ रहे ंबंधित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रखे जाने और प्रभावितों को राहत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।