ताड़ीखेत में आयोजित हुई “एक प्रयास” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Ek Prayas general knowledge competition organized in Tadikhet रानीखेत, 03 मार्च 2024- ताड़ीखेत खंड विकास कार्यलय के सभागर में एक प्रयास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का…

Screenshot 2024 0303 155127

Ek Prayas general knowledge competition organized in Tadikhet

रानीखेत, 03 मार्च 2024- ताड़ीखेत खंड विकास कार्यलय के सभागर में एक प्रयास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता में विकासखंड ताड़ीखेत के 12 संकुलों में से प्राथमिक स्तर पर तीन तथा जूनियर स्तर पर तीन अर्थात विकासखंड ताड़ीखेत के कुल 72 बच्चों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में बजट सिस्टम पर आधारित प्रश्न थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा रानीखेत के विधायक प्रतिनिधि, ताड़ीखेत विकासखंड प्रमुख हीरा रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त मजिस्ट्रेट सुश्री वरूणा अग्रवाल, नैनीताल बैंक के जीएम दीपक पंत व रानीखेत शाखा प्रबंधक चेतन तिवारी व प्रकृत लोग संस्थान मीडिया प्रमुख उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम द्वितीय तृृतीय स्थान पर क्रमशः हर्षित (राप्रावि सौला), योगिता तिवारी (राप्रावि टानारैली), व योगेश (राप्रावि जैना) रहे ।
जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान चंदन रावत (रा उ प्रा वि मल्ला विशुवा) द्वितीय स्थान दीक्षित (रा आ उ प्रा वि डौङाखाल) व तृतीय स्थान ललिता बिष्ट (रा आ उ प्रा वि डौङाखाल) ने प्राप्त किया ।

एसडीएम रानीखेत सुश्री वरुणा ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं से महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए ।

इस अवसर पर सभी अतिथियों की उपस्थिति में “एक प्रयास” पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

ताड़ीखेत में आयोजित हुई "एक प्रयास" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

टीम एक प्रयास ने नैनीताल बैंक द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग प्रायोजित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर टीम “एक प्रयास” के सदस्यों के रूप में शिक्षक संघ अध्यक्ष किशोर जोशी, पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री प्रकाश जोशी, “एक प्रयास” संयोजक दीपक शर्मा, अशोक कुमार, अमित शर्मा, महेंद्र सिंह, व दामोदर पांडेय आदि उपस्थित थे।