आठ महीने की गर्भवती ने अपने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जानिए मामला

कोटद्वार तहसील से एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता आठ माह की गर्भवती है और एम्स ऋषिकेश में…

Eight month pregnant woman accused her husband of rape, know the matter

कोटद्वार तहसील से एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता आठ माह की गर्भवती है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।

इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।


कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व हुआ। विवाह के दौरान पीड़िता नाबालिग थी। वर्तमान में वह आठ माह की गर्भवती है।
बताया कि एम्स पुलिस चौकी में तैनात महिला उप निरीक्षक ने पीड़िता के बयान लेने के बाद चौकी में जीरो एफआईआर दर्ज की और मामला कोटद्वार हस्तांतरित कर दिया।