अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, एक साथ रिलीव हुए 8 डाॅक्टर

अल्मोड़ा। पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से एक साथ 8 डॉक्टरों को सोमवार को रिलीव कर…

aviary image 1553418096373 1

अल्मोड़ा। पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से एक साथ 8 डॉक्टरों को सोमवार को रिलीव कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी समेत 8 डॉक्टरों को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 1 साल के लिए संबद्ध किया गया था। अब समय पूरा होने के बाद सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने आठ डॉक्टरों को रिलीव कर दिया।

बता दें कि डॉक्टरों के अचानक जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गई हैं। विशेषज्ञों की कमी के चलते मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से फिर से सभी डाक्टरों की पूर्वत तैनाती देने के लिए कहा जा रहा है।