shishu-mandir

अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया इदउल फितर का पर्व, ईदगाह में हुई सामुहिक नमाज, अमन ,चैन के खुशहाली की की गई कामना

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- इदउल फितर का पर्व अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, एक माह तक रोजे रख खुदा की ईबादत करने वाले रोजेदारों ने छावनी परिषद के ईदगाह में सामुहिक नमाज अता की|जामा मस्जिद के इमाम जुनैदुद्दीन कादरी ने ईद की नमाज अता की, बच्चों में भी इस त्यौहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया, बच्चे पार्क में खेलने में उत्साहित दिखे, कई छोटे बच्चे भी नमाज में शिरकत करते नजर आए|इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी ईदगाह पहुंचे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी| पूर्वविधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, केवल सती, पूरन रौतेला, शेखर लखचौरा, डा.जेसी दुर्गापाल, त्रिलोचन जोशी, बिट्टू कर्नाटक, दीपेश जोशी, संजय साह आदि मौजूद थे| प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा विश्वकर्मा,सीओ कमल राम, कोतवाल अरुण वर्मा आदि मौजूद रहे|

new-modern
gyan-vigyan