धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, ​मस्जिदों में पढ़ी गई अमन चैन व खुशहाली की दुआ

टनकपुर सहयोगी ईद-उल-अज़हा का त्योहार सोमवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों में नमाज अदा कर खुशहाली व चैन की दुआ मांगी…

id 1

टनकपुर सहयोगी
ईद-उल-अज़हा का त्योहार सोमवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों में नमाज अदा कर खुशहाली व चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने पहुंचकर एक दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। तीनों मस्जिदों में सुबह 9 बजे ईद—उल—अज़हा की नमाज अता की गई।
पुरानी जामा मस्जिद में ताफिद अहमद कादरी, नई जामा मस्जिद के इमाम इकबाल तथा मनिहारगोठ में इमाम इकरार हुसैन ने नमाज अता कराई। मुस्लिमों के प्रमुख त्योहारों में एक बकरीद के अवसर पर घरों में कई प्रकार का भोजन सामग्रिया बनायी जाती है। लोग एक दूसरे के घर जाकर बधाईयां देते है। ईद त्योहार के अवसर पर अमीर व सक्षम लोग निर्धन व अक्षम लोगों को दान करते है। ईद त्योहार को लेकर बाजार में भी खासा रौनक रही। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कांग्रेस नगरध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह रावत, सीओ विपिन चन्द्र पंत, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, राजेंन्द सिंह डांगी, मोहन भट्ट, अंजू यादव, नीशू गौतम, तेज कुमार, मनोज कुमार ने भी लोगों से गले मिलकर भाईचारा का संदेश देते हुए लोगो को ईद की मुकारबाद दी।