एजुकेशनल प्रोजेक्ट मिशन बेटर अल्मोड़ा का हुआ आगाज,अल्मोड़ा के पांच स्कूलों मे चलेगा शुरूआती पायलट प्रोजेक्ट

पंचायत सभागार में प्रोग्राम निदेशक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिशन बेटर उत्तराखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत पाइलेट प्रोजेक्ट प्रोग्राम बेटर अल्मोड़ा…

mehra 1

पंचायत सभागार में प्रोग्राम निदेशक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

mehra 1

अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिशन बेटर उत्तराखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत पाइलेट प्रोजेक्ट प्रोग्राम बेटर अल्मोड़ा का शुभारंभ यूएनजीसीएनआई के एक्जक्यूटिव डारेक्टर एवं चीफ एडवाइजर कमल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा एवं सीडीओ मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। इस अभियान के तहत अल्मोड़ा के चयनित पॉच विद्यालयों में आगामी बीस नवंबर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शनिवार को जिलापंचायत सभागार में इंस्टीटयूट ऑफ कॉस्ट एण्ड मनेजमेंट अकाउंट एवं डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में पाइलेट प्रोजेक्ट मिशन प्रोग्राम बेटर अल्मोड़ा अभियान लॉच किया गया। इस अवसर पर मिशन बेटर उत्तराखण्ड के चीफ एडवाइजर कमल सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के अलावा युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ा जा सकता हैं इसके लिए छात्र-छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कॅरियर काउंसिलिंग एवं कम्यूनिकेशन स्किल कार्यक्रम एक अभिनव पहल है। इस अभियान के तहत आगामी बीस नवंबर से राइंका मानीला के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी जिले के पॉच विद्यालयों को जोड़ा गया है। इसके बाद जिले के अन्य विद्यालयों में भी अभियान को संचालित किया जाएगा। वहीं, आईसीएआई सदस्य शंकर मजूमदार ने कहा कि राइंका अल्मोड़ा, राबाइंका अल्मोड़ा, राइंका डीनापानी एवं राइंका स्यालीधार में भी प्रोग्राम बेटर अल्मोड़ा शुरू किया जाएगा। प्रोग्राम के द्वारा छात्र-छात्राओं को केरियर काउंसिंलिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कम्यूनिकेशन स्किल का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रोग्राम के सलाहकार पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को अपने लक्ष्य को तय कर उसके अनुसार केरियर बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम यूएसनगर, नैनीताल एवं देहरादून में लॉच किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन िंसह मेहरा, प्रोग्राम के समन्वयक तारा चंद्र जोशी, गीता मेहरा, अभिनव मेहरा, डीईओ बेसिक राय बहादुर यादव, एएमई मोहन लाल टम्टा आदि मौजूद रहे।

mehra2