शिक्षा विभाग के कर्मचारी 27 दिसंबर को एडी दफ्तर में करेंगे विरोध प्रदर्शन

अल्मोड़ा। जल्द ही एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के बैनरतले कर्मचारी अपनी लंबित मांगों यथा- अनिवार्य स्थानांतरण में विभाग के स्तर से की…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

अल्मोड़ा। जल्द ही एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मंडल उत्तराखंड के बैनरतले कर्मचारी अपनी लंबित मांगों यथा- अनिवार्य स्थानांतरण में विभाग के स्तर से की गई विसंगति को दूर करने तथा एक्ट के अनुसार पहले व दूसरे विकल्प पर स्थानांतरण आदेश में संशोधन करने को लेकर विरोध प्रर्दशन किया जाएगा। मंडलीय महामंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 दिसंबर को एडी दफ्तर नैनीताल में कर्मचारी विरोध दर्ज करेंगे जिसमें कुमाऊं के सभी जिलों से कर्मचारी प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए हुए वर्चुअल बैठक में मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा मंत्री मुकेश जोशी पिथौरागढ़ के राजेंद्र राणा सचिव नवीन पाठक बागेश्वर संरक्षक भुवन जोशी अध्यक्ष विजय रावत सचिव इंद्रेश कोरंगा चंपावत अध्यक्ष मिंटू राणा सचिव प्रकाश तड़ागी ऊधमसिंह नगर के वीरेंद्र पांडे व हरजीत नैनीताल अध्यक्ष हरिशंकर नेगी सचिव तरूण तिवारी व संयुक्त सचिव चंचल लोशाली मंडलीय उपाध्यक्ष बलवीर भाकुनी संजय कुमार आदि शामिल हुए।