आपने सुना होगा की लोग लॉकर बर्तन या किसी दीवार में पैसे को छिपाकर रखते है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना कि लोग वाशिंग मशीन में भी पैसा छुपाकर रखते है। लेकिन ऐसा हुआ है।
बता दें कि ईडी ने मंगलवार को विदेशी कानून मुद्रा (फेमा) के कथित उल्लघंन के एक मामले में विभिन्न शहरों में तलाशी ली। इस दौरान ईडी ने 2.54 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी जब्त की है, जिसको वाशिंग मशीन में छुपाकर रखा हुआ था।
ईडी ने एक बयान देते हुए कहा कि, कैपरीकोरनियान शिपिंग एंड लोजिस्टक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों और इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी तथा संबंधित कंपनियों के परिसरों में तलाशी ली गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक इनसे जुड़ी कंपनियों में लक्ष्मीटन, स्टवार्ड लिमिटेड जैसी कंपनियों और इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी
के साथ ही अन्य परिसरों की तलाशी ली गई। इस दौरान 2.54 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी मिली जिसमें में से आधी नकदी को वाशिंग मशीन में रखा हुआ था। ईडी के अनुसार कुल 47 बैंक खातों से लेन देन पर भी रोक लगाई है। हालांकि ईडी ने यह नहीं बताया कि दिल्ली हैदराबाद मुंबई कोलकाता में विभिन्न स्थानों व हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तलाशी कब ली गई। वही यह भी उल्लेख नहीं किया है कि वाशिंग मशीन में रखी गई नकदी को जब्त किया है।