इकोस्पोर्ट की टक्कर से पलटा छोटा ​हाथी : चौदह वर्षीय किशोर की मौत चाचा गंभीर

पीलीभीत। इकोस्पोर्ट गाड़ी से छोटा हाथी वाहन की टक्कर हो जाने से छोटा हाथी वाहन पलट कर खाई में गिर गया। जिसमें सवार एक किशोर…

Road Accident

पीलीभीत। इकोस्पोर्ट गाड़ी से छोटा हाथी वाहन की टक्कर हो जाने से छोटा हाथी वाहन पलट कर खाई में गिर गया। जिसमें सवार एक किशोर की मौत हो गई । इसके अलावा एक व्यक्ति घायल हो गया।

आज सुबह बीसलपुर रोड स्थित गांव रूपपुर के समीप बरखेड़ा के वार्ड नंबर 8 निवासी 14 वर्षीय मुस्ताक अपने चाचा आसिफ के साथ भार वाहक गाड़ी छोटा हाथी से टनकपुर जा रहे थे। अचानक उनके वाहन को पीलीभीत की ओर से जा रही इकोस्पोर्ट ने गाड़ी छोटा हाथी में टक्कर मार दी। जिसके बाद भार वाहन छोटा हाथी पलट गया और खाई में जाकर गिर गया।मुस्ताक अहमद की मौके पर मौत हो गई। जबकि बालक का चाचा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि आसिफ टनकपुर में व्यवसाय करते हैं। ईद की लंबी छुटटियों के बाद वह व्यवसाय के लिए वापस टनकपुर जा रहे थे। 14 वर्षीय किशोर मुश्ताक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है।